नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय में बुधवार दोपहर लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने दबिश देकर पटवारी को 3500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार आवेदक राजेश पिता हलकर सिंह लोधी 41 वर्ष निवासी ग्राम खापा पोस्ट धमना ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि जमीन के नामांतरण को लेकर पटवारी विकास बेदी ने 3500 रुपए मांगे थे। शिकायत के बाद लोकायुक्त ने रंग लगे नोट लेकर आवेदक को पटवारी के पास भेजा। आवेदक ने पटवारी को पैसे देने मिलने कहा। जिस पर पटवारी ने उसे गांधी चौराहा बुलाया। इसकी सूचना मिलते ही लोकायुक्त की टीम भी मौके पर पहुंच गई। जैसे ही आवेदक से पटवारी ने 3500 रुपए रिश्वत के रूप में लिया, लोकायुक्त की टीम ने उसे घर दबोचा। आरोपित को पकड़कर टीम रेस्ट हाउस पहुंची। यहां लिखा पढ़ी जारी है। लोकायुक्त टीम में उप पुलिस अधीक्षक जेपी वर्मा, निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक रंजीत सिंह
निरीक्षक नरेश बेहरा,आरक्षक अमित मंडल, पंकज तिवारी एवम राकेश विश्वकर्मा आदि शामिल रहे।