नरसिंहपुर। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश निर्माण के अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय नरसिंहपुर द्वारा स्थानीय शासकीय आईटीआई परिसर नरसिंहपुर में बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में 505 आवेदकों का ऑनलाइन एवं 424 आवेदकों का ऑफलाइन पंजीयन कराया गया। जिला रोजगार अधिकारी नरसिंहपुर ने बताया कि रोजगार मेले में गार्ड, टेक्सटाइल्स, कृषि, सेल्स एवं मार्केटिंग सहित विभिन्न सेक्टर की निजी क्षेत्र की 11 कम्पनियां शामिल हुई।
कलेक्टर वेद प्रकाश द्वारा उक्त रोजगार मेले का निरीक्षण किया गया। रोजगार मेले में उपस्थित आवेदकों से मेले के संबंध में जानकारी ली एवं प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। रोजगार मेले में आई कम्पनियों द्वारा 423 आवेदकों का चयन किया गया। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण प्रदाता कम्पनियों द्वारा 179 आवेदकों का चयन किया गया, जिन्हें स्किल ट्रेनिंग प्रदान कर रोजगार योग्य बनाया जायेगा। रोजगार मेले के इस आयोजन में जिला प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन राजकुमार मालवीय, प्राचार्य आईटीआई नरसिंहपुर एसआर पाराशर का विशेष योगदान रहा।