रोटेरियंस ने जरूरतमंदों के लिए तैयार कराए 20 हजार से अधिक भोजन के पैकेट
नरसिंहपुर में सेवा गतिविधि जारी
नरसिंहपुर। मानव सेवा ही सर्वोपरि है। इस सूतवाक्य को रोटरी क्लब ऑफ़ नरसिंहपुर के सदस्यों ने एक बार फिर लॉकडाउन में साबित किया है। सदस्यों ने पिछले 36 दिन में जरूरतमंदों के लिए 20 हजार से अधिक भोजन के पैकेट जिला प्रशासन के माध्यम से वितरित कराए हैं। रोटरी के पूर्व अध्यक्ष रुद्रेश तिवारी के मार्गदर्शन और वर्तमान अध्यक्ष विपिन महाजन के नेतृत्व में जारी इस सेवा गतिविधि को संचालित करने में रोटेरियंस भूपेश शर्मा की विशेष भूमिका रही। क्लब के सचिव मयंक मनोहर साहू ने बताया कि क्लब के सारे सदस्य इस सेवा गतिविधि में नियमित रूप से सहभागिता कर रहे हैं। इसके पहले भी रोटरी क्लब ने जिला अस्पताल की दीनदयाल रसोई के जरिये करीब सवा लाख लोगों को भोजन कराया था। ये सब सदस्यों के तन, मन, धन से समर्पित भाव के कारण ही संभव हो पाया है। उन्होंने जिला प्रशासन के प्रति भी आभार जताया कि उन्होंने रोटरी क्लब को मानव सेवा का अवसर प्रदान किया। रोटरी सेवा कार्य में दीपक मानसाता, संजय मानसाता, स्वतंत्र कोठारी, मनीष गुप्ता, विनीत महाजन आदि का प्रमुख सहयोग है। सेवा गतिविधि निरंतर जारी है।