नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले के लाइसेंसी व्यापारियों ने सरकार की शर्तों के अनुरूप देसी-विदेशी मदिरा बेचने के लिए शपथ पत्र दाखिल कर दिया है। इन कारोबारियों को लॉकडाउन की अवधि में जहां रॉयल्टी छूट मिलेगी, वहीं अगले साल शराब दुकानें संचालित करने अतिरिक्त दो माह दिए जाने की बात की जा रही है।
शराब कारोबारी गिरीश जायसवाल के अनुसार 7 जून की अवधि तक उनके साथ-साथ जिले के 11 ग्रुपों ने शराब की दुकानें संचालित करने का शपथ पत्र दे दिया था। उम्मीद की जा रही थी कि 8 जून तक शेष रह गए 8 अन्य ग्रुप भी ऐसा ही करेंगे। सोमवार को हाईकोर्ट के निर्देशानुसार शेष 7 ग्रुपों ने भी जिला आबकारी विभाग में अपने-अपने शपथ पत्र दाखिल कर दिए। इस तरह जिले में सरकारी स्तर पर शराब बेचने की तमाम आशंकाओं पर विराम लग गया है।
जिला आबकारी अधिकारी अमृता जैन के अनुसार जिले मंे संचालित 18 विदेशी व 36 के सभी 18 ग्रुपों ने सरकार द्वारा दिए गए नए विकल्प को चुना है। इसके अनुसार शराब कारोबारियों को लॉकडाउन की अवधि में जितने दिन दुकानें बंद रहीं उनकी रॉयल्टी में छूट दी जाएगी। जबकि अगले साल यानी 2021 में उन्हें अपने कारोबार के लिए अप्रैल व मई माह अतिरिक्त मिलेंगे। यानी कि लाइसेंस नवीकरण की प्रक्रिया 31 मार्च को न होकर 31 मई के बाद संपन्न् कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें
परिवारवाले काट रहे मूंग, 6 व 9 साल बच्चे चले नर्मदा नहाने, बुझ गए दोनों चिराग, डूबकर मौत