नरसिंहपुर: आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने बरमान में नर्मदा पथिकों के किए दर्शन, प्रेम से रहने का संदेश

0


धर्मेश शर्मा
नरसिंहपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने रविवार सुबह बरमान खुर्द के शारदा मंदिर में उत्तम स्वामी व उनके साथ चल रहे 182 पथिकों के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने सभी भारतीयों से प्रेमपूर्वक रहने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि भारत पुण्यभूमि है। जहां भी रहो भारत के नागरिक बनकर रहो। इसके पूर्व संघ प्रमुख श्री भागवत पैदल नर्मदा परिक्रमा कर रहे महामंडलेश्वर ईश्वरानन्द महाराज उत्तम स्वामी से मिलने पहुंचे थे। जिन्होंने मंदिर के एक कक्ष में स्वामी जी से करीब 45 मिनट तक एकांत में चर्चा व पूजन किया। बरमान पहुंचने के पहले संघ प्रमुख रविवार की सुबह नागपुर-जबलपुर ट्रेन से करेली स्थित संघ के विभाग पदाधिकारी विनोद नेमा के निवास पर पहुंचे थे। यहां से तैयार होकर सुबह करीब 8 बजकर 50 मिनट पर बरमान खुर्द पहुंचे। जिन्होंने सबसे पहले उत्तम स्वामी महाराज से मुलाकात की। फिर वे उत्तम स्वामी जी के साथ बाहर निकले और स्वामी जी के साथ परिक्रमा करने वाले अन्य पथिको से मिले। इस दौरान उन्होंने भारत भूमि की महिमा बताई। संक्षिप्त वार्ता के बाद श्री भागवत राजमार्ग होते हुए कारों के काफिले के साथ जबलपुर के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते,प्रदेश के वन एवं जिले के प्रभारी मंत्री कुँवर विजय शाह, सांसद राव उदयप्रताप सिंह,पूर्व मंत्री व विधायक अजय विश्नोई, डॉ जितेंद्र जामदार, नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल सहित संघ और भाजपा के कई पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat