Khabar Live 24 – Hindi News Portal

भोपाल : प्राइवेट स्कूलों में आर.टी.ई. के आवेदन की अंतिम तिथि अब 9 जुलाई

 

भोपाल।  निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत सत्र 2021-22 में निजी स्कूलों की प्रथम कक्षा में निःशुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 9 जुलाई 2021 तक किए जा सकेंगे। पूर्व में यह तिथि 30 जून निर्धारित थी। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस ने बताया कि छात्र-हित को ध्यान में रखते हुए सत्र 2021-22 के निःशुल्क प्रवेश की गतिविधियों के लिए संशोधित समय-सारणी जारी की गयी है।

 

क्र.

गतिविधियॉ

समय-सीमा

1

पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन एवं त्रुटि सुधार के लिए विकल्प

9 जुलाई 2021 तक

2

ऑनलाइन आवेदन के पश्चात पोर्टल से पावती डाउनलोड कर तथा मूल दस्तावेजों से सत्यापन केन्द्रों मे सत्यापनकर्ता अधिकारियों से सत्यापन कराना।

10 जुलाई 2021 तक

3

रेण्ड़म पद्वति से ऑनलाईन लॉटरी द्वारा स्कूल का आवंटन और चयनित आवेदको को एसएमएस द्वारा सूचना।

16 जुलाई 2021

4

जिस बच्चे को ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से स्कूल आवंटन हुआ है, उसके द्वारा पोर्टल से आवंटन पत्र डाउनलोड कर आवंटित स्कूल में प्रवेश हेतु उपस्थित होकर प्रवेश प्राप्त करना।

16 से 26 जुलाई 2021 तक