जानकारी के अनुसार गोटेगांव-नरसिंहपुर मार्ग पर ग्राम कमती इमलिया स्थित पेट्रोल पंप के पास एक बाइक व स्कूटी की टक्कर में एक महिला व दो युवकों की मौके पर ही मौत हुई, जबकि एक घायल ने इलाज के लिए जबलपुर जाते समय रास्ते में दम तोड़ा। घटना में एक युवक और घायल बताया जा रहा है। गोटेगांव थाना के एसआइ सीएस यादव ने बताया कि बाइक पर तीन युवक सवार थे जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। लेकिन उनकी शिनाख्त देर रात तक नहीं हो सकी। वहीं स्कूटी पर सवार मृतक की शिनाख्त रूपलाल उर्फ रूपेश पिता पूरनलाल ठाकुर निवासी करकबेल के रूप में हुई है जो घटना स्थल पर ही मृत महिला भागवतीबाई के साथ स्कूटी से घर की तरफ लौट रहा था। रूपलाल की मौत जबलपुर ले जाते समय हुई है। वहीं दूसरी घटना सालीचौका क्षेत्र की है, जिसमें शादी में अपने रिश्तेदारों के साथ बाइक से जा रहे एक ग्रामीण की मौत हुई। सालीचौका चौकी प्रभारी एचआर मानकर ने बताया कि ग्राम आड़ेगांव निवासी छोटेलाल पिता प्रीतम ठाकुर 24 अपने दो साथियों दिनेश ठाकुर व कैलाश्ा ठाकुर निवासी सलैया के साथ किसी रिश्तेदार के यहां शादी में मछेरकला जा रहे थे। जिन्हें सामने से आ रही बोलेरो ने टक्कर मारी तो छोटेलाल की मौत हो गई जबकि दिनेश व कैलाश गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों ने बताया है कि बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी जो बाइक को टक्कर मारने के बाद भाग गई। घायलों को तत्काल इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया जहां से गाडरवारा रेफर करने की कार्रवाई की गई। हादसे को अंजाम देने वाले वाहन की पुलिस तलाश कर रही है।