सागर : कलेक्टर की अभिनव पहल, जनसुनवाई में अब नहीं होगी समस्या
सागर। जिले में सुशासन स्थापित करने के लिए कलेक्टर दीपक सिंह द्वारा जनसुनवाई में आने वाले जिले के व्यक्तियों को समस्याओं के निराकरण हेतु प्रशासन द्वारा तैयार किया गया निर्धारित प्रपत्र दिया जाएगा। जिसमें जनसुनवाई में आने वाले व्यक्तियों को अपनी समस्या को निर्धारित प्रपत्र में भरकर देना होगा। जिससे समस्याओं का निराकरण तत्काल एवं उसका संधारण किया जा सकेगा।
दीपक सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से देखने में आ रहा था कि कतिपय लोग दूर-दराज से आने वाले ग्रामीणों से उनकी समस्या को आवेदन लिखाने के नाम पर अनावश्यक पैसे ले रहे थे, जिस को समाप्त करने के लिए जनसुनवाई आवेदन पत्र तैयार किया गया, जिसमें जिसमें आवेदक का नाम, पिता पति का नाम निवास स्थान का पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, विभाग का नाम, जिसमें शिकायत संबंधित है विषय, एवं शिकायत संबंधी विवरण, एवं अंत में आवेदक के हस्ताक्षर को अंकित करना होगा और जनसुनवाई के दिन प्रस्तुत कर अपनी समस्याओं का निराकरण कराया जा सकेगा।