सागर। समस्त प्रकार के माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए जिले को माफिया मुक्त बनाएं एवं अप्रैल माह में आयोजित होने वाली स्कूली बोर्ड परीक्षाओं के लिए समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं समस्त विद्यालयों में उपलब्ध कराएं। उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सिंह ने गुरुवार को आयोजित समीक्षा बैठक में समस्त अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों एवं संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने आबादी भूमि सर्वे के संबंध में समीक्षा, राजस्व पुस्तक परिपत्र की कण्डिका 6-4 के अंतर्गत राहत के रूप में स्वीकृत एवं वितरित सहायता की समीक्षा, एक जिला – एक उत्पाद योजना की प्रगति की समीक्षा, महिला स्व-सहायता समूहों की आर्थिक गतिविधियों एवं बैंक लिंकेज तथा मार्केट लिंकेज की स्थिति की समीक्षा, प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में सीवरेज, ड्रेनेज तथा जल प्रदाय योजनाओं की प्रगति एवं उनकी समय – सीमा में पूर्णता की स्थिति के संबंध में एवं नशामुक्ति को जन आंदोलन बनाये जाने के संबंध मैं निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इकचित गडपाले, नगर निगम कमिश्नर आर पी अहिरवार सहित समस्त अनुभाग अधिकारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।