नरसिंहपुर: सागौन लकड़ी भरकर ले जा रहे पिकअप को पकड़ा जरूर लेकिन अंधेरे में चकमा देकर ड्राइवर समेत सवार फरार
नरसिंहपुर। अवैध रूप से सागौन की लकड़ी भरकर ले जा रहे एक पिकअप वाहन को वन विभाग की टीम ने पकड़ा जरूर लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर ड्राइवर समेत उसमें सवार लोग फरार भी हो गए।
जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र नरसिंहपुर के तहत आने वाली पांजरा बीट के कक्ष क्रमांक 100 में सागौन की अवैध कटाई कर 12 नग लठ्ठा लेकर जा रही एक पिकअप को वन विभाग के अमले ने शनिवार की तड़के करीब 3 बजे दबोच लिया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन में सवार आरोपी भागने में सफल रहे। वन अमले ने लठ्ठा भरे वाहन को जब्त किया है। वन परिक्षेत्र अधिकारी नरसिंहपुर दिनेश मालवीय ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद वन मंडल अधिकारी महेंद्र सिंह के मार्गदर्शन एवं उपवन मंडल अधिकारी पीके खत्री के निर्देशन में शनिवार की तड़के करीब 3 बजे यह कार्रवाई हुई। जिसमें पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 20 जीए 9651 को पकड़ा गया। वाहन में 12 नग सागौन का लठ्ठा भरा था, रात्रि में ही जांच करने पर पाया गया कि सागौन के तीन वृक्ष काटे गए थे। मामले में वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए प्रकरण कायम किया गया है। वाहन नंबर के आधार पर आरोपितों का पता लगाया जा रहा है।