नरसिंहपुर: सीरेगांव-छैनाकछार समिति के प्रबंधक निलंबित, कौड़िया के प्रबंधक को भेज रहे आरोप पत्र
नरसिंहपुर। सहकारी समितियों के जरिए ऋ ण वसूली करने में नाकाम रहे सीरेगांव-छैनाकछार समिति के प्रबंधक नीलाभ शुक्ला को सहकारी बैंक महाप्रबंधक ने निलंबित कर दिया है। वहीं कौड़िया के प्रबंधक विजय गुप्ता को आरोप पत्र भेजे जाने की तैयारी हो रही है। बता दें कि जिले की सहकारी समितियों द्वारा 371.18 करोड़ रुपये का अल्पकालीन फसल ऋण वितरित किया गया है। जिसकी अदायगी 30 जून तक की जाना है। निर्धारित लक्ष्य से कम वसूली सहित फील्ड में किसानों को शासन की योजना का समुचित लाभ देने में उक्त प्रबंधक नाकाम रहे हैं।
रविवार को सहकारी बैंक महाप्रबंधक आरसी पटले ने समिति कर्मचारियों की बैठक की। जिले की प्राथमिक साख सहकारी समितियों के माध्यम से अल्पकालीन फसल ऋण वाले किसानों को ड्यू डेट 30 जून पर ऋण राशि चुकता करने पर ही शासन की जीरो प्रतिशत ब्याज सहायता योजना लाभ्ा प्राप्त हो सकेगा। जबकि डिफाल्टर किसानों को इसकी पात्रता नहीं होगी। बल्कि उन्हें प्रभ्ाारित ब्याज का भ्ाुगतान भ्ाी करना होगा। उक्त तथ्य की समझाइश किसानों को देने की अपेक्षा समिति के कर्मचारियों से की गई है। महाप्रबंधक श्री पटले ने समितियों कर्मचारियों की बैठक में उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि समितियों द्वारा कुल 371.18 करोड़ रूपये का अल्पकालीन फसल ऋण वितरित किया गया है। जिसकी अदायगी 30 जून तक की जा सकेगी। उन्होंने बैठक में निर्धारित लक्ष्य से कम वसूली सहित फील्ड में किसानों को शासन की योजना का समुचित लाभ्ा देने में नाकाम रहे सीरेगांव, एवं छैनाकछार समिति के समिति प्रबंधक नीलाभ्ा शुक्ला को निलंबित करने तथा शाखा कौड़िया के शाखा प्रबंधक विजय गुप्ता, शाखा सिहोरा के प्रबंधक भ्ागवतदत्त शर्मा एवं पर्यवेक्षक रघ्ाुनंदन सोनी को आरोप पत्र देने के निर्देश दिए।
ये दी चेतावनी: बैठक में बताया गया कि शासन द्वारा जारी नए निर्देशानुसार उक्त अवधि में अपना ऋण चुकाने वाले किसानों को केंद्र सरकार 3 प्रतिशत, राज्य सरकार 4 प्रतिशत ब्याज सहायता प्रदान करेगी। इसके अलावा प्रत्येक किसान उपलब्ध सामान्य ब्याज अनुदान राज्य सरकार से 1 प्रतिशत तथा केंद्र सरकार से 2 प्रतिशत का भ्ाी लाभ्ा होगा। इसके विपरीत समय पर ऋण अदा न करने वाले किसानो को उक्त लाभ्ा से वंचित होना पड़ेगा। बैठक में किसानो को योजना का लाभ्ा सुनिश्चित कराने के लिए कार्ययोजना तैयार कर निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के निर्देश दिए गए। उक्त विशेष बैठक उन समितियों के कर्मचारीयों की आयोजित की गई जिनकी ऋण वसूली निर्धारित लक्ष्य से कम है। सभ्ाी समिति प्रबंधको को ताकीद किया गया कि 30 जून के पूर्व लक्ष्य अनुसार ऋण वसूली कर किसानों को योजना का लाभ्ा दिलाएं। इस अवसर पर विभ्ािन्न् समितियों के प्रबंधक सहित बैंक के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।