नरसिंहपुर/ इंदौर की विषम परिस्थिति को देखते हुए वहाँ के लोगों की सेवा के लिये स्वयं आगे आकर जिले के आमगांव बड़ा की एएनएम मीना कोष्टी ने इंदौर में जाकर अपने कर्तव्य का निर्वाहन करने की मंशा जाहिर की है विदित हो की शासन ने नरसिंहपुर जिले से 10 नर्सों को इंदौर ड्यूटी हेतु भेजने के लिए आदेशित किया है। इस बात की जब मीना कोष्टी को जानकारी मिली तो उन्होने स्वेच्छा से इंदौर जाकर मानव सेवा कर अपने कर्तव्य निर्वाहन की बात प्रशासन के बीच रखी।
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा-
आज मुझे सुश्री मीना कोष्टी, ANM आमगांव बड़ा ज़िला नरसिंहपुर के साथ खड़े होकर अत्यंत गर्व का अनुभव हो रहा है. मीना जी स्वेच्छा से इन्दौर कोरोना के विरूद्ध लड़ाई लड़ने जा रही है. शासन ने नरसिंहपुर ज़िले से 10 नर्सों को इन्दौर ड्यूटी हेतू भेजने के लिये आदेशित किया है. इन्दौर की विषम परिस्थिति को देखते हुये वहाँ के लिये स्वयं आगे बढ़कर ड्यूटी की पेशकश करना बेहद प्रशंसनीय है. मैं अपने आप को अत्यंत सौभाग्यशाली मानता हूँ कि मैं ऐसे ज़िले में काम कर रहा हूँ जहां मीना जी जैसे समर्पित, कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार शासकीय सेवक अपनी सेवाये दे रहे हैं. मीना जी समूचा नरसिंहपुर ज़िला आपकी कर्तव्यनिष्ठा पर गौरवान्वित है।