नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय स्थित धनारे कॉलोनी में सोमवार को सामाजिक सुरक्षा मंच के तत्वावधान में प्रथम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ शंकराचार्य नेत्रालय परमहंसी से आई विशेष नेत्र रोग विशेषज्ञों की टीम द्वारा मरीजों की नि:शुल्क जांच कराई गई। स्वास्थ्य शिविर में जिले के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी शिरकत की एवं मरीज़ों का उत्साहवर्धन किया।
तीन दिनी शिविर के पहले दिन स्वास्थ्य लाभ लेने मरीज़ों का तांता लगा रहा। नि:शुल्क विश्वसनीय चिकित्सकों की पूरी टीम द्वारा सेवाएं प्रदान की गईं। चर्म रोग से लेकर हर रोग का इलाज किया गया। स्वास्थ्य शिविर का समय पहले 11 बजे से 2 बजे तक रखा गया था लेकिन मरीज़ों आगमन को देखते हुए इसे शाम 5 बजे तक बढ़ाया गया। सामाजिक सुरक्षा मंच के अध्यक्ष नरेंद्र अवस्थी ने बताया कि प्रथम दिन शिविर में लगभग 465 मरीजों रजिस्ट्रेशन कर सभी की नि:शुल्क जांच कराई गई। इनमें से जिन व्यक्तियों का ऑपरेशन किया जाना है उनके लिए 7 मार्च को स्पेशल बस द्वारा झोतेश्वर स्थित नेत्रालय में आने जाने की निशुल्क व्यवस्था की गई है और उनका ऑपरेशन भी नि:शुल्क कराया जाएगा। इसके साथ ही श्री अवस्थी ने बताया कि अन्य दो शिविर 23 फरवरी को गणेश मंदिर एवं 25 फरवरी को सांकल रोड पर किए जाने हैं, जिसकी पूर्व में तैयारी की जा चुकी है। इसके पूर्व शिविर के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस जिला अध्यक्ष मैथलीशरण तिवारी, पूर्व विधायक, सुनील जायसवाल, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष लाखन सिंह पटैल, पूर्व जनपद अध्यक्ष देवेंद्र पटैल(गुड्डू भैया), डॉ संजीव संजीव चाँदोरकर कांग्रेस नेता सुधीर लुनावत, पूर्व मंडी अध्यक्ष भगवन सिंह जाट, समाजसेवी किशन गुप्ता, कांग्रेस नगर अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, एड. प्रवीण शर्मा, एड. अभिषेक शर्मा, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रोहित पटेल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष विमला ठाकुर, झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशा शाह व अन्य समाजसेवी मौजूद रहे। मंच संचालक राजीव सुहाने व आभार प्रदर्शन नारायण महोबिया ने किया।