Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर : काली पट्टी बांधकर भाजपाइयों ने किया 1975 के आपातकाल का विरोध, सम्मानित किए गए मीसाबंदी

नरसिंहपुर। आपातकाल के विरोध में काली पट्टी बांधकर निकले पदाधिकारी-कार्यकर्ता।

 

नरसिंहपुर। लोकतंत्र सेनानी संघ ने बीते दिवस वर्ष 1975 के आपातकाल को काले दिवस के रूप में मनाया। इस दिन कार्यक्रम आयोजित कर मीसाबंदियों का भी भाजपाइयों ने सम्मान किया।
लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी ने कहा कि आज से 46 साल पहले 25 जून 1975 की आधी रात को कांगे्रस शासन काल में आपातकाल घ्ाोषित कर दिया गया इसे भारतीय राजनीति के इतिहास का काला अध्याय माना जाता है। श्री सोनी ने आपबीती बताते हुए कहा कि हम इसलिए आंदोलन के लिए खड़े हो पाए क्योकि हमारे रक्त में स्वतंत्र रहने के संस्कार हैं, तब मैं युवा संघ्ार्ष वाहिनी का प्रदेश्ा सहसंयोजक था। अलोकतांत्रिक फैसले का जमकर विरोध किया, नतीजा 24 वर्ष की आयु में जेल जाना पड़ा उस समय जिले के 31 लोगो को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें पहली गिरफ्तारी मेरी थी। यह लोकतंत्र की दूसरी लड़ाई थी।
रास सदस्य श्री सोनी ने बताया कि इलाहाबाद कोर्ट से इंदिरा गांधी को चुनाव से हटाए जाने का फैसला होते ही हुकूमत पर बने रहने के लिए उनके द्वारा आपातकाल लगा दिया गया जो हिन्दुस्तान पर कलंक है। अकारण 1 लाख 8 हजार लोगो को जेल में डाल दिया गया। मप्र के कारागारो में सुविधाओ के अभ्ााव में 100 से अधिक लोगो की मौत हुई। न्यायालय व्यवस्था समाप्त कर दी गई। सत्ता की लोलुपता में पूरे देश्ा में आपातकाल का तानाश्ााही का जो खेल हुआ ठीक वैसा ही तानाश्ााहीपूर्ण अलोकतांत्रिक रवैया पश्चिम बंगाल में देखने मिल रहा है। 22 हजार दुकाने जला दी गई, सैकड़ो लोगो की हत्या कर दी गई। भ्ााजपा कार्यकर्ताओ के घ्ार जला दिए ,पूरे परिवार के साथ खूनी वारदाते की गई।
कार्यक्रम में संसदीय क्षेत्र के सांसद राव उदय प्रताप सिंह, नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष इंजी. अभ्ािलाष मिश्रा, अवधेश्ा प्रताप पटेल, गौतम पटेल, मीसाबंदी जिलाध्यक्ष पूरनलाल राय, सरदार सिंह, हरिश्ांकर राय, रूपचंद दानी, रमेश्ाचंद्र कोचर, संतोष तिहैया, मुन्न्ालाल नामदेव, विजय सोनी, मोहम्मद रसीद, महेश्ा कुमार चौरसिया, चौ. हीरेन्द्र सिंह, अरविंद अग्रवाल, लालजी प्रसाद रैकवार, लेखचंद कोचर का सम्मान जिला भ्ााजपा कार्यालय में किया गया। इस मौके पर सांसद श्री सिंह ने कहा कि सत्ता के लालच में आपातकाल हो या नसबंदी जैसे फैसले जिनमे लोगो को जबरजस्ती पकड़कर तानाश्ााही का परिचय दिया गया। देश्ा की श्ाांति और अखंडता पर प्रश्न चिन्ह लगाने का काम किया गया था जिसे देश्ा कभ्ाी नहीं भ्ाुला सकता।
विधायक श्री पटेल ने कहा कि आपातकाल हो या बाद में कांग्रेस का चरित्र एक सा ही रहा उसकी देश्ा विरोधी नीतियो का भ्ाुगतान हमें बड़ी कीमत चुका कर भ्ाोगना पड़ा। आज उपस्थित सभ्ाी लोकतंत्र सेनानी हमें इस बात की प्रेरणा देते है किसी भ्ाी तरह की तानाशही हो हमे उसका डटकर मुकाबला करना चाहिए। जिला सहप्रवक्ता विपिन बैरागी ने बताया कि कार्यक्रम में इंजी.प्रताप पटेल, भ्ागवानदास राय, जिला कोषाध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभ्ाारी नीलकमल जैन, जिला मंत्री हरिप्रताप ममार, गौतम जैन, कुंवर विक्रांत पटेल, अजय प्रताप पटेल, मनमोहन सलूजा, अवधेश शर्मा, अमितेन्द्र नारोलिया, दीपक दुबे, तुलसीराम जाट, सुरेश जाट, धर्मेंद्र ममार, रमाकांत धाकड़, संतोष चौकसे, जया शर्मा आदि मौजूद थे। सभ्ाी ने कोविडकाल के दिवंगतों को श्रद्धाजंलि दी।