तेंदूखेड़ा: विधायक संजय शर्मा की पहल पर लग रहे निशुल्क नेत्र जांच शिविर, हर तरह का खुद उठाएंगे खर्चा
तेंदूखेड़ा। तेंदूखेड़ा के विधायक संजय शर्मा मानव सेवा के लिए निरंतर प्रयत्नशील हैं। वर्तमान में उनकी पहल पर संपूर्ण क्षेत्र में अलग-अलग दिवसाें में देवजी नेत्रालय के वरिष्ठ एवं विशेषज्ञ डॉ पवन स्थापक के सहयोग से निश्शुल्क नेत्र परीक्षण उपचार शिविर तेंदूखेड़ा सहित ग्राम सिहोरा, शाहपुर, पलोहा में आयोजित किए जा रहे हैं। इसका शुभारंभ बुधवार ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विधायक द्वारा किया गया। पहले दिन चिकित्सकीय टीम ने मोतियाबिंद आपरेशन के लिए 64 मरीज चिंहित किए हैं।
शिविर शुभारंभ अवसर पर विधायक संजय शर्मा ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। आने वाले समय में महिलाआें से संबंधित बीमारियाें के इलाज के लिए विशेषज्ञ डाक्टराें की व्यवस्था की जाएगी, शिविर लगाकर हरसंभव मदद करतें रहेंगे। इस मौके पर विभिन्न गांवाें से आए नेत्र रोगियाें के लगभग 250 रजिस्ट्रेशन हुए। 64 रोगियाें को चश्माें का वितरण किया गया। वहीं 64 चिंन्हित मोतियाबिंद के रोगियाें को आपरेशन के लिए जबलपुर देवश्री नेत्रालय निशुल्क वाहन से ले जाने आैर वापस लाने की व्यवस्था की गई है।इस मौके पर सुनील जैन, अजय गुप्ता, किशोर राय, कमलेश पुजारी, ज्ञानचंद जैन, रवि नामदेव, राजेश राय, आेमप्रकाश पटेल, कीरत पटेल, भूपेंद्र सिंह, जेएल सेन, पुरुषोत्तम राय, आशाराम चौधरी, अरविंद पटेल के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ भी मौजूद था। जबलपुर से अतुल कुशवाहा, दस्सी श्रीपाल का पुष्पहाराें से सम्मान किया गया। चिकित्सकीय टीम में डॉ. एसपी अहिरवार, आरके गुप्ता, शफीक कुरैशी, दीपक बाजपेई, सीएस राजपूत, सरोज विश्वकर्मा का सहयोग रहा।