नरसिंहपुर। अपने संवर्ग की विभिन्न् समस्याओं को लेकर अध्यापक संयुक्त मोर्चा के स्वर मुखर हो गए हैं। सोमवार को अध्यापक संयुक्त मोर्चा के पदाध्ािकारियों ने अध्यापक संवर्ग की 11 सूत्रीय समस्याओं का निराकरण कराने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार इंगले से मुलाकात की, उन्हें ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में उल्लेखित समस्याओं का निराकरण कराने के लिए अध्ािकारी से चर्चा भी हुई। जिसमें डीईओ ने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त अध्यापकों के राज्य शिक्षा सेवा कैडर में नियुक्ति, समयमान वेतनमान व क्रमोन्न्ति के संबंध्ा में डीपीआई से मार्गदर्शन मांगा जाएगा। उन्होंने कोविड-19 के तहत एक से अध्ािक बार एक ही कर्मचारी की ड्यूटी नहीं लगाए जाने के संबंध्ा में कहा कि इस संबंध्ा में एसडीएम से चर्चा कर समस्या का शीघ्र निराकरण कराया जाएगा। वेतन भुगतान माह की 1 तारीख को सुनिश्चित करने व शेष हड़ताल अवध्ाि के कटे वेतन व लंबित एरियर्स भुगतान के लिए आहरण वेतन भुगतान अध्ािकारी डीडीओ को निर्देशित करने की बात कही। चर्चा दौरान एमएड एवं एम्पलाय कोड के लिए पत्र जारी किया गया। बीएससी, सीएससी प्रतिनियुक्ति आदेश जल्द जारी करने भरोसा दिलाया। इस मौके पर राज्य शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजीत जाट, प्रांतीय शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष राकेश दुबे, अध्यापक संविदा शिक्षक महासंघ के जिलाध्यक्ष मनीष कटारे, शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष नागेन्द्र त्रिपाठी, प्रदेश मीडिया प्रभारी सियाराम पटैल, कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र सिंह जाट, विवेक मिश्रा, संजय पाराशर, लक्ष्मीकांत कौरव, रश्मि शर्मा, नरेन्द्र तिवारी, आशीष खरे, भगवत स्वरूप उदेनिया, मुकेश साहू, ध्ानीराम मेहरा, हरिओम दुबे, ललित चौधरी, हरगोविंद पटेल, राजेन्द्र सोनी, सचिन लहरिया, राजेश जाट, रोशनी गुप्ता, मीनाक्षी गुप्ता आदि अध्यापक साथियों की उपस्थिति रही।