Khabar Live 24 – Hindi News Portal

करेली: केंद्र सरकार में पिछड़ा वर्ग के 27 मंत्री बनने पर भाजपा बोली- आजादी के बाद से देश में ये पहली बार

करेली। भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक उपरांत सांसद सहित भाजपा के पदाधिकारी-कार्यकर्ता।

 

करेली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 जुलाई को अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला मंत्रिमंडल विस्तार किया। इसमें 43 सांसदों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार पिछड़ा वर्ग के 27 सांसदों को मंत्री पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे देश की 50 प्रतिशत से अधिक पिछड़ा वर्ग की जनसंख्या के सर्वांगीण विकास के ओर अधिक अवसर मिलेंगे। यह बात करेली नगर के डीएम पैलेस में आयोजित भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक के उपरांत पत्रकारों से चर्चा में लोकसभा सांसद उदय प्रताप सिंह ने कही। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने नवगठित मंत्रिमंडल में पिछड़ा वर्ग से पांच कैबिनेट व 22 राज्यमंत्री बनाए गए हैं। उन्होंने याद दिलाया इसके पूर्व केंद्र सरकार ने पिछला वर्ग कल्याण के लिए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का काम किया था। पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष राव संदीप सिंह ने कहा प्रधानमंत्री के इस निर्णय से देश के पिछड़ा वर्ग समाज में उत्साह है। हर पिछड़े वर्ग समाज का व्यक्ति अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इस अवसर पर अनेक भाजपा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।