धरने पर किसानों ने निर्णय लिया गया कि देशव्यापी रेल रोको आंदोलन के तहत 18 फरवरी को जिला मुख्यालय में किसान रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेल रोको आंदोलन में भाग लेंगे। साथ ही गांव-गांव पहुंचकर कृषि कानूनों के दुष्परिणामों को बताया जाएगा। इस मौके पर ऋषिराज पटैल, बाबूलाल पटैल, देवेन्द्र पाठक, कमल सिंह लोधी, कुंजबिहारी यादव, श्याम पटैल, चौधरी लोकेश ङ्क्षसह पटैल, रिंकू लोधी, राजेश पटैल, सुरेश ठाकुर, ऋषभ यादव, दुल्लम सिंह पटैल, रीतेश कौरव, शंकरलाल कौरव, अरूण शर्मा, सुधीर मामू, उड़ान सिंह कौरव, नरेश भार्गव, देवेन्द्र दुबे आदि ने जिले के किसानों से आज रेल रोको आंदोलन में भाग लेने की अपील की है।