नरसिंहपुरः आजादी के अमृत महोत्सव के तहत् साल भर होगें विविध कार्यक्रम, सरस्वती शिशु मंदिर में हर्षाल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

0

नरसिंहपुर। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षाल्लास के साथ मनाया गया। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सुनील कोठारी, मदन खत्री, धर्मेन्द्र ममार, श्रीमती सुनंदा भट्ट, प्राचार्य प्रमोद दुबे तथा विद्यालय समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर संस्था के सचिव मदन खत्री ने बताया कि विद्याभारती के मार्गदर्शन में सारे भारत में एक साथ आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों की श्रंखला भिन्न-भिन्न दिवसों में आयोजित की जायेगी। श्री खत्री ने इस अवसर पर कहा कि स्वतंत्रता के पश्चात् भारत ने प्रगति पथ पर बढ़ना आरम्भ किया तथा नित नये लक्ष्यों की प्राप्ति कर हमारा देश आगे बढ़ रहा है। 15 अगस्त 2021 को भारतीय स्वाधीनता का 75 वा वर्ष प्रारम्भ हो रहा है। इस वर्ष स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के रूप में पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। विद्याभारती द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों की श्रंखला में-


1. केन्द्र द्वारा निर्धारित देशभक्ति का एक गीत सामूहिक रूप से मनाया जाएगा।
2. स्थानीय स्तर पर राष्ट्रभक्ति के भाव से भरे मासिक गीतों का प्रतिदिन गायन किया जाएगा।
3. प्रधानाचार्य आचार्य व छात्रों द्वारा स्वाधीनता के संग्राम में बाल बलिदानियों की गाथाओं का कथन किया जाएगा।

4. आचार्यों द्वारा 1947 से 2020 की कालावधि में विज्ञान क्रीड़ा शिक्षा तथा सुरक्षा क्षेत्र में भारत की उपलब्धियाँ समाज जीवन के सर्व साधारण व्यक्तियों में असाधारण व्यक्तिव जिन्होंने पदम पुरस्कार प्राप्त किये उनकी विशेषताएँए परमवीर चक पदक प्राप्त वीरों की जानकारी आदि
संग्रह करी आकर्षक प्रस्तुतियों तैयार की जाएगी।

5. स्वतंत्र भारत के राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्रियों के संबंध में सामान्य जानकारी संकलित की जाएगी।

6. एक प्राजेक्ट के रूप में विद्यार्थी अपने जिले की कृषि, सड़क, बिजली पानी स उद्योग व व्यवसाय आदि के क्षेत्र में अपने जिले की विकास यात्रा के तथ्यात्मक जानकारियों का सकलन करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat