करेली थाना प्रभारी अनिल सिंघई ने बताया कि तेंदूखेड़ा थाना के ग्राम ढिलवार निवासी यश्ावंत परमलाल मेहरा 35 वर्ष अपनी ससुराल ग्राम इमझिरी में दौलत मेहरा के यहां आया था। पत्नी रागिनी के साथ यशवंत का कुछ विवाद चल रहा था जिसके कारण वह ससुराल में ही रह रही थी। शनिवार की रात जब रागिनी छत पर थी तो यशवंत ने उसके साथ किसी बात पर झगड़ा किया तो दौलत की पत्नी कमलाबाई बेटी को लेकर नीचे आ गई। लेकिन फिर से यशवंत पत्नी के साथ विवाद करने लगा तो पास में ही मौजूद दौलत ने लोहे का बाना उठाकर दामाद को कांधे के पास मार दिया जिससे वह मौके पर गिर पड़ा। घटना की सूचना डायल 100 को मिलने के बाद जब यशवंत की जांच की गई तो उसकी मौत की पुष्टि हुई। थाना प्रभारी के अनुसार रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। प्रारंभिक जांच एवं डॉक्टर से हुई बातचीत में यह सामने आया है कि बाने का घाव गंभीर नहीं था और उसके कारण मौत की संभावना कम है। इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है जिससे स्पष्ट हो सके कि यशवंत की मौत किस वजह से हुई है। अभी मामले में मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये घटना हुई उस समय ससुर नशे में था। घटना के बाद से वह फरार बताया जा रहा है।