Khabar Live 24 – Hindi News Portal

मुख्य त्यौहारों पर लाक डाउन के विरोध में युवा कांग्रेस का सत्याग्रह

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिलेे के युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं मुख्य त्यौहारों पर किये गए लाक डाउन के विरोध स्वरूप सत्याग्रह करेेगें। युवा कांग्रेस के रोहित पटैल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य त्योहारों पर किये जाने वाले लॉक डाउन में आम आदमियों, गरीबो की दुकाने बंद और शराब दुकाने खुली होने पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने घरों पर सत्याग्रह करेगें।
यह सत्याग्रह आम लोगो की आवाज होगा जो रोज कमाने खाने वाले होते है, जिनका व्यवसाय त्योहारों से चलता है, उन छोटे व्यापारियों के लिए है जिनने अपनी तैयारियां कर ली थी जैसे फल, मिठाई, राखी आदि से जिनका चार महिने से लाक डाउन की वजह से जो नुकसान हुआ उससे अपनी अर्थ व्यवस्था को थोड़ी पटरी पर लाते। लेकिन जिला प्रशासन ने उनकी सारी आशाओं पर पानी फेर दिया।
सत्याग्रह में त्योहार पर कोरोना के नाम लगाये गए लॉक डाउन पर आम दुकान बंद और शराब दुकान खुली होने का विरोध दर्ज कराया जाएगा।
युवा कांग्रेस नरसिंहपुर के पदाधिकारियों ने समस्त युवा साथियो एवं आमजनों से अपील की है कि अपने अपने घरो पर रहकर सत्याग्रह का हिस्सा बने । कल दोपहर 12 बजे से 2 बजे अपने घर पर भारत माता, महात्मा गांधी का छाया चित्र रखकर सत्याग्रह करें ।
कार्यकर्ताओं ने लोगों से अपील की है कि सत्याग्रह अपने निवास पर धारा 144 एवं कोरोना नियमो का पालन करते हुए सत्याग्रह का हिस्सा बने।