शनिवार को कहिये शुक्रिया क्योंकि जिले से भेजा गया अंतिम सैंपल भी नेगेटिव आया, चिंता अब संदिग्धों की बढ़ती संख्या से
जिला प्रशासन ने ली राहत की साँस
नरसिंहपुर। जिले से अब तक कोविड 19 के 17 सैंपल जबलपुर मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला भेजे गए थे। जिसमें से 5 पहले ही रिजेक्ट कर दिए गए थे। जबकि 11 सैंपल नेगेटिव आए थे। एक सैंपल की रिपोर्ट पिछले आना शेष रह गई थी। चूंकि मामला एक इंदौरियंस का था, तो लोग तरह-तरह की आशंका से ग्रस्त थे, लेकिन शनिवार का दिन प्रशासन और जिलेवासियों के लिए ईश्वर का शुक्रिया अदा करने वाला रहा। लंबित अंतिम सैंपल रिपोर्ट भी नेगेटिव आई। हालाँकि इन सबके बीच संदिग्धों की बढ़ती संख्या अब भी चिंता का विषय बनी हुई है। इनमें से कुछ को जिला अस्पताल तो कुछ को शासकीय कोरन्टाइन में रखा गया है। शेष होम कोरन्टाइन में हैं। जिला प्रशासन द्वारा 4 अप्रैल को जारी बुलेटिन में इसकी विस्तार से जानकारी दी गई है। इसे आप नीचे देख-पढ़ सकते हैं:-