नरसिंहपुर: स्कूल बंद, घर पर पालकों ने बजाई थाली, यूनिफॉर्म पहनकर बच्चों ने की पढ़ाई

0

नरसिंहपुर। जिले में कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण के चलते शासन के आदेशानुसार कक्षा 1 से 12 वी तक के सभी स्कूल बंद हो गए हैं।इसे देखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा मेरा घर मेरा विद्यालय कार्यक्रम पुन: शुरू किया गया है। इसके तहत चावरपाठा, साईंखेड़ा एवं चीचली ब्लॉक में पालकों ने अपने-अपने घरों में शाला की घंटी के नाम पर थाली बजाई। जिसे सुनकर यूनिफॉर्म पहनकर बच्चों ने पढ़ाई-लिखाई की।

कार्यक्रम के अंतर्गत सुबह 10 बजे विद्यार्थियों के परिवार के सदस्यों द्वारा घर पर ही घंटी या थाली बजाकर बच्चों को पढ़ाई के लिए नियत जगह पर बैठाया। बच्चों ने सुबह 10 11 बजे तक डिजिलेप सामग्री, 11 से 12 बजे तक रेडियो स्कूल एवं 12 से 1 बजे तक अभ्यास पुस्तिका पर कार्य किया। सोमवार को साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पाली में शासकीय प्राथमिक शाला के प्रभारी सिराज अहमद सिद्दिकी एवं ब्रजेश श्रीवास ने शाला के 5 बच्चों पर एक मेंटर की व्यवस्था कर शैक्षणिक सामग्री कक्षाओं वाले घरों तक पहुंचाई। बीएसी योगेंद्र झारिया ने मेंटर योगिता चौहान, जितेंद्र राजपूत, भगवान सिंह धानक, तरुण धानक को जरूरी निर्देश देते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बता दें कि परिवार के सदस्य बच्चों को घर पर पढ़ाई का स्थान निर्धारित करने के अलावा उन्हें मोबाइल, लेखन सामग्री उपलब्ध कराएंगे। इस कार्यक्रम में शिक्षक प्रतिदिन बच्चों के मोबाइल पर डिजिलेप सामग्री भेजेंगे एवं मोबाइल से वंचित 5 बच्चों के घर जाकर प्रतिदिन उनसे संपर्क कर शैक्षिक गतिविधियों का

अवलोकन करते हुए कापियों की जांच कर फीडबैक देंगे।इसी तरह डोभी क्षेत्र के स्कूलाें में शिक्षकों ने सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के घर-घर पहुंचकर सोमवार को स्कूल की घंटी बजाई गई।साथ ही पढ़ाई के लिए कक्षा भी लगाई गई। चावरपाठा के जनशिक्षक ज्ञान सिंह कौरव एवं महेश ठाकुर ने बताया सोमवार से ‘हमारा घर हमारा विद्यालय’ योजना का शुभारंभ किया गया। इसके तहत अभिभावकों को समय-सारिणी देकर बच्चों को घर में ही स्कूल लगाने के लिए कहा गया।उन्होंने अभिभावकों से कहा कि सुबह 10 बजे से 11 बजे तक डीजिलेप वीडियो 11 से 12बजे तक रेडियो स्कूल 12 से एटग्रेट अभ्यास पुस्तिका इस तरह प्रतिदिन घर पर ही आपको समय सारणी के अनुसार बच्चों को अभ्यास कराना है साथ ही हमारे शिक्षक साथी समय समय पर घर घर जाकर अवलोकन कर उचित मार्गदर्शन देगे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat