नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय से करीब 12-13 किमी दूर बचई गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर रोशन धोरेलिया स्कूल की बस ने बाइक सवार दो ग्रामीणों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में दोनों ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस में सवार दो बच्चों के भी घायल होने की खबर है। हादसे के बाद बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई।
स्टेशनगंज थाना प्रभारी जितेंद्र गढ़वाल के अनुसार शुक्रवार की सुबह रोशन धोरेलिया स्कूल की बस मुंगवानी की तरफ से बच्चो को लेकर नरसिंहपुर तरफ आ रही थी जबकि सामने से बाइक में सवार दो ग्रामीण बचई की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बाइक क्रासिंग के दौरान बस से टकरा गई और दोनों सवार गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए। थोड़ी देर बाद उनकी मौत हो गई। वहीं बस भी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। घटना की सूचना पर मुंगवानी के साथ स्टेशनगंज पुलिस, एम्बुलेंस पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी ने बताया की मृतकों की पहचान महमदपुर निवासी संदीप पिता रामदयाल ठाकुर 35, अज्जू पिता मोहन सिंह गोंड मुंडा टोला लखनादौन के रूप में हुई है। मामले में जांच चल रही है कि बस में सवार बच्चे कौन कौन थे।