लापरवाही के चलते पटवारी ममता ठाकुर और दिव्येश ठाकुर निलंबित
निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय अनुविभागीय कार्यालय नरसिंहपुर रहेगा।
नरसिंहपुर। तहसील कार्यालय नरसिंहपुर में पदस्थ पटवारी ममता ठाकुर एवं पटवारी दिव्येश ठाकुर द्वारा शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने जाने पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी नरसिंहपुर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर मप्र शासकीय (वर्गीकरण नियंत्रण अपील) नियम 1966 की धारा 9 के प्रावधान अनुसार पटवारी सुश्री ममता ठाकुर एवं पटवारी दिव्येश ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय अनुविभागीय कार्यालय नरसिंहपुर रहेगा। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी। एसडीएम नरसिंहपुर ने दिव्येश ठाकुर पटवारी प.ह.नं. 65 धवई का प्रभार केवल सिंह पटवारी को अतिरिक्त प्रभार के रूप में आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से सौंपा गया है।