जनसुनवाई: मकान तुड़वाने तुले, एसडीएम का आदेश नहीं मान रहे तहसीलदार, खूब रोईं बुजुर्ग
नरसिंहपुर। शहर के मुशरान वार्ड की एक बुजुर्ग महिला मंगलवार को जनसुनवाई में फूट-फूट कर रोईं। उनका आरोप था कि कतिपय लोग उनके पीएम आवास योजना से बने मकान को तुड़वाने में लगे हैं। जबकि एसडीएम कोर्ट से उनके पक्ष में फैसला आ चुका है, लेकिन आदेश को तहसीलदार नहीं मान रहे हैं। शिकायतकर्ता अनुसुइया बाई राजपूत ने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत कर आरोप लगाया कि उनके पट्टे वाले मकान पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बना हुआ है। जिसके पीछे केदार गुप्ता व अक्षय गुप्ता का प्लाट है, जो कि लगातार उनका मकान तुड़वाने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि अनुविभागीय अधिकारी नरसिंहपुर न्यायलय से उनके पक्ष में निर्णय पहले ही दिया जा चुका है। बावजूद इसके, गुप्ता परिवार द्वारा तहसीलदार को अपने प्रभाव में लेकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। उसका मकान तुड़वाने की धमकी दी जा रही है। तहसीलदार एसडीएम द्वारा दिए गए निर्णय को दरकिनार कर तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाए हुए हैं। उन्होंने तहसीलदार समेत अन्य के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व शहर के नरेंद्र श्रीवास्तव ने भी नापजोख के मामले में सीएम हेल्पलाइन की शिकायत उठाने दबाव बनाने का आरोप तहसीलदार पर लगाया था। इसकी भी शिकायत कलेक्टर से की गई थी।