Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: एसडीएम के रीडर से विवाद खत्म, अमित दाणी संभालेंगे गोटेगांव थाना, स्टेशनगंज की कमान कमलेश चौरिया को

 

नरसिंहपुर। एसडीएम के रीडर विनोद स्वामी के साथ कोतवाली के तत्कालीन टीआई अमित विलास दाणी का पिछले 8 दिन से चला आ रहा विवाद एसपी विपुल श्रीवास्तव की पहल के बाद खत्म हो गया है। सशर्त समझौते के तहत अमित दाणी को गोटेगांव थाने का टीआई बनाया गया है। जबकि स्टेशनगंज के टीआई गोटेगांव में पदस्थ कमलेश चौरिया होंगे।

समझौते में प्रमुख शर्ते

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कायरलय में एसडीएम के रीडर विनोद स्वामी से निरीक्षक अमित विलास दाणी की सद्भाव के माहौल में बातचीत कराई गई। बताया जा रहा है कि श्री दाणी ने अपनी गलती मानते हुए रीडर से माफी मांगी। वहीं कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने विवाद खत्म करने, प्रदर्शन न करने के एवज में कुछ लिखित शर्ते रखीं थीं। जिसे अमित दाणी ने मान लिया। इसके बाद एसपी विपुल श्रीवास्तव ने लाइन हाजिर चल रहे अमित दाणी को गोटेगांव थाने में बतौर टीआई पदस्थापना के आदेश जारी कर दिए।

यह था मामला 

बीती 3 अक्टूबर को महज एक पत्र न लेने की बात पर कोतवाली के तत्कालीन टीआई अमित दाणी ने एसडीएम के रीडर को उनके ही दफ्तर में थप्पड़ मार दिया था। मंगलवार को घटना की जानकारी लगने पर कर्मचारी संगठनों ने धरना-प्रदर्शन कर एफआईआर व जिले के बाहर टीआई के स्थानांतरण की मांग की थी। इस पर बुधवार को एसपी ने आदेश जारी कर श्री दाणी को लाइन हाजिर कर दिया था। हालांकि कर्मचारी संगठन इससे खुश नहीं थे।