कटनी : चिटफंड कंपनी पर बड़ी कार्रवाई, एसडीएम ने कंपनी के ऑफिस को कराया सील

0

कटनी । कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के आदेश पर अवैध तरीके से लोगों से पैसा इकट्ठा करने का काम करने वाली एक चिटफंड स्ट्रीम लाइन नव निधि लिमिटेड कंपनी पर सोमवार को बड़ी कार्यवाई की गई।  एसडीएम बलबीर रमन ने तत्काल प्रभाव से प्रबुद्ध पुरी, गली नंबर-4, आदर्श कॉलोनी कटनी में संचालित स्ट्रीम लाइन नव निधि लिमिटेड कंपनी के दफ्तर को सील कर दिया है। इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार  कंपनी द्वारा जिले में 20 अक्टूबर 2020 से काम किया जा रहा था। इस कंपनी का पंजीकृत मुख्य कार्यालय का पता गिरिजा का मकान गंगा नगर, गढ़ा 1050 बी, सदानंद सोसाईटी माधव मंदिर जबलपुर है। संचालनालय संस्थागत वित्त से प्राप्त निर्देशों के तहत भारत सरकार कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के पत्र के माध्यम से 184 निधि कंपनियों की जानकारी दी गई थी, जो कि कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 406 के तहत भारत सरकार द्वारा डिक्लियर नहीं है। यह कंपनी भी इन्हीं 184 कंपनियों में शामिल थी, जिन्हें पब्लिक फोरम से धन इकट्ठा करने की अनुमति नहीं है। जिस आदेश के परिपालन में कलेक्टर द्वारा कंपनी का कार्यालय सील करने के आदेश पुलिस अधीक्षक कटनी और एसडीएम कटनी को दिए गए थे। इसके तहत कंपनी कार्यालय सील करने की कार्यवाही की गई। कलेक्टर द्वारा कंपनी की चल-अचल संपत्ति आधिपत्य में लेने की कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat