कोविड वैक्सीन का सेकेंड डोज लगवाने का महाअभियान 18 अक्टूबर को
नरसिंहपुर। कोविड टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत जिले में जिन नागरिकों की कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज ड्यू है, वे सभी 18 अक्टूबर को नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज जरूर लगवायें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान में स्वयं भी वैक्सीन लगवायें और दूसरों को भी प्रेरित करें।
कोविड- 19 टीकाकरण महाअभियान को जिले में सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है। 18 वर्ष से अधिक आयु के जिन नागरिकों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है, वे दूसरी डोज अवश्य लगवायें। कोवैक्सीन का सेकेंड डोज पहली डोज लगने के 28 दिन बाद और कोविशील्ड का सेकेंड डोज पहली डोज लगने के 84 दिन बाद लगवाना होगी। नागरिक न केवल स्वयं वैक्सीन लगवाकर सुरक्षित हों, बल्कि दूसरों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। वैक्सीनेशन महाअभियान के अंतर्गत अनुविभाग स्तर पर बनाये गये कंट्रोल रूम से सेकेंड डोज की ड्यू लिस्ट के अनुसार लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए सूचित किया जा रहा है।