Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
नरसिंहपुर। नेहरू वार्ड स्थित करबला के पास बाढग़्रस्त सींगरी में बछड़े के साथ खेल रहा एक 9 वर्षीय बालक तेज बहाव में बहकर लापता हो गया। जिसकी एनडीआरएफ की टीम द्वारा तलाश की जा रही है। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम उमरिया निवासी बालक कनिष्क उर्फ सज्जू पिता अनुराग राजपूत झिरना क्षेत्र में अपने माता-पिता के साथ किराये के मकान में रहता है। मंगलवार को वह करबला के पास स्थित सींगरी नदी के बाढग़्रस्त पुल पर पहुंचा था। जहां वह पानी में उतरकर एक गाय के बछड़े के साथ खेलने लगा। बालक बछड़े की पूंछ पकड़कर तैरने की कोशिश कर रहा था कि बाढ़ का पानी दोनों को अपने साथ बहाकर ले गया। कुछ देर बाद बछड़ा तो तैरकर पार लग गया, लेकिन बालक का अब तक कहीं कोई पता नही चला है।
जारी है तलाशी अभियान: शाम करीब 4.30 बजे हुई इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा एनडीआरएफ की टीम के साथ बालक को नदी में खोजने के प्रयास शुरू किए गये। शाम 7.30 बजे तक बालक का पता नही चल पाया था।