‘मारपीट करने वाले दबंग राजेश-मुकेश पटेल को तत्काल करो गिरफ्तार’

सेन समाज ने पांसी घटना को लेकर मुख्यमंंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, घटना विरोध व तीखी निंदा

0

सेन समाज ने पांसी घटना को लेकर मुख्यमंंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, घटना विरोध व तीखी निंदा
नरसिंहपुर। सेन समाज द्वारा जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर ग्राम पांसी मे हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर श्री तोमर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने गाँव के ही धनीराम सेन के साथ मारपीट करने वाले दबंग भाइयों राजेश-मुकेश पटेल को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।
गौरतलब है की रविवार को पांसी निवासी धनीराम सेन को ग्राम के ही दबंगो राजेश पटैल एवं मुकेश पटैल द्वारा बाल कटवाने के लिए बुलाया गया था। लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण दूसरे दिन पहुंचने पर बाल कटवाने के बाद दोनों भाईयों ने अपमानजनक गालियां देते हुए धनीराम के साथ बेरहमी से मारपीट की। जिसकी रिपोर्ट स्टेशन थाना में की गई। लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार करने के बजाय स्टेशन थाना पुलिस के माध्यम से पीड़ित पर रिपोर्ट वापस लिए जाने का दबाव बनाया जा रहा है। ज्ञापन में उल्लेख हैं की -धमकी दी जा रही है यदि जल्द रिपोर्ट नही उठाई गई तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। उक्त घटना के संबंध में १८ फरवरी को सेन समाज द्वारा ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है। ज्ञापन में नरसिंहपुर सेन समाज अध्यक्ष प्रदीप कुमार सेन, हरकिशन सराठे (शिक्षक), रमन श्रीवास (शिक्षक), मुन्ना लाल सेन , साहब लाल सेन, लक्ष्मी प्रसाद सेन, मदन सेन , सतीश सेन , धनीराम सेन, विजय सराठे, सतीश श्रीवास, नारायण सेन, शिवकुमार, कमलेश श्रीवास, राजेश श्रीवास, अमित सराठे, चूरामन सराठे , गंगाराम सेन, प्रहलाद सराठे , शिवकुमार सेन , नारायण सेन ,श्रीकांत सेन , सहित सभी स्वाजीय बंधु मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat