गड्डे में बहाई डेढ़ करोड़ रूपये की शराब, पुरानी शराब और बीयर की बोतलें जेसीबी से तुड़वाईं
Khabar Live 24
सिवनी। आबकारी विभाग ने शनिवार को 4938 पेटियों में भरी डेढ़ करोड़ रुपए कीमत की बीयर व अंग्रेजी शराब (स्पिरिट) नष्ट कर दी। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंडला रोड़ स्थित अंग्रेजी शराब गोदाम (वेयर हाउस) में रखी 5 हजार पेटी अंग्रेजी शराब व बीयर नष्ट किया गया है। ग्वालियर आबकारी आयुक्त से मिले निर्देशों के तहत 20 मार्च शनिवार सुबह से यहां रखी शराब व बीयर को गोदाम से बाहर निकालकर जेसीबी की मदद से नष्ट किया गया। कार्टून व पेटियों में रखी करीब 11 हजार लीटर शराब की बोतलों को जेसीबी कुचलकर नष्ट किया जा रहा है। जबकि करीब 22 हजार लीटर बीयर को गड्ढे में बहाकर इसका नष्टीकरण किया गया है। सिवनी स्थित विदेशी मदिरा भंडारगृह में 6 माह से अधिक पुरानी करीब 1 करोड़ 56 लाख 40 हजार कीमत की बीयर व अंग्रेजी शराब (स्पिरिट) को नष्ट करने के निर्देश आबकारी आयुक्त द्वारा दिए गए थे। इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी जितेन्द्र सिंह गुर्जर, तहसीलदार सिवनी पीयूष दुबे व प्रभारी अधिकारी विदेशी मदिरा भंडारगृह प्रमोद धुर्वे मौजूद रहे।