Khabar Live 24 – Hindi News Portal

सितम्बर के दुसरे सप्ताह से शुरू होगी कक्षा पहली से आठवी तक की कक्षाएं, पालक की सहमति होगी जरूरी

भोपाल।सितम्बर के दूसरे सप्ताह से प्रदेश में कक्षा पहली से 8वी तक के स्कूल खोलने का सरकार ने फैसला लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सितंबर के दूसरे सप्ताह से स्कूलों में पहली से आठवीं तक विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं कोरोना प्रोटोकाल के पालन के साथ शुरू होंगी। स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने पहले ही इस बात के संकेत दिए थे। सितंबर के दूसरे सप्ताह से कक्षा पहली से आठवी तक की कक्षाएं 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने तथा उसमें पालक की सहमति अनिवार्य होगी।