आदित्य कुमार, नई दिल्ली।
कोरोना से जूझ रहे देशवासियों के खुशखबर ये है कि सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कम्पनी अब कोविड 19 से बचाओ के लिए वैक्सीन बनाने की तैयारी में है। रविवार को कम्पनी ने बयान जारी करते बताया कि उसकी योजना अगले दो- तीन सप्ताह में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित किए गए कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादन शुरू करने की है। ताकि अक्टूबर तक इसे भारतीय बाजारों में उपलब्ध कराया जा सके। हालांकि कम्पनी ने भी कहा कि यह सब यूनिवर्सिटी के इंसान पर किये जा रहे वैक्सीन के प्रयोग की सफलता पर निर्भर है। पुणे स्थित कंपनी सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया उन सात वैश्विक कंपनियों में शामिल है, जिसके साथ ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने वैक्सीन के प्रोडक्शन के लिए पार्टनरशिप की है। कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि हमें अगले दो से तीन सप्ताह में इसका उत्पादन शुरू कर देने की उम्मीद है। पहले छह महीने उत्पादन की क्षमता प्रतिमाह पचास लाख खुराक की रहेगी। इसके बाद उत्पादन प्रति माह एक करोड़ खुराक करने की योजना है।