Khabar Live 24 – Hindi News Portal

6 माह बढ़ाई जायेगी बैंकिंग संविदा कम्प्यूटर आपरेटरों की सेवाएं

प्रदेश की जिला सहकारी बैंकों में संविदा आधार पर कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटरों की सेवाएं निरंतर रखते हुए 6 माह बढ़ाई जायेंगी। सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने बुधवार को सहकारी बैंक संविदा लिपिक/कम्प्यूटर आपरेटर कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए उक्त बात कही। उन्होंने आश्वस्त किया कि कोरोना संकट को दृष्टिगत रखते हुए संविदा आधार पर कार्यरत जिन कम्प्यूटर आपरेटरों की सेवाएं 31 अगस्त, 2020 को समाप्त हो गई है, उन्हें आगामी 6 माह तक के लिये निरंतर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आयुक्त सहकारिता को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित करेंगे।

सहकारी बैंक संविदा कम्प्यूटर आपरेटर/लिपिक कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि बुधवार को सहकारिता एवं लोक प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया से कम्प्यूटर आपरेटरों की सेवाओं को निरंतर किये जाने के संबंध में भोपाल में मिले। भेंट के दौरान कर्मचारी महासंघ ने बताया कि प्रदेशभर में 630 संविदा कम्प्यूटर आपरेटर कार्यरत हैं, जिनकी सेवाएं 31 अगस्त 2020 को समाप्त हो गई हैं। उन्होंने इन सभी की सेवाएं आगे निरंतर जारी रखे जाने का अनुरोध किया। सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया ने प्रतिनिधि मंडल की अन्य माँगों का भी परीक्षण कराकर उचित निर्णय लिये जाने की बात कही।