गुना। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग ग्वालियर द्वारा सहायक ग्रेड-3 शासकीय कन्या उ.मा.वि.केन्ट गुना स्वास्तिक शर्मा के विरूद्ध पदच्युत किये जाने की दीर्घ शास्ति अधिरोपित किये जाने कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने सूचना पत्र का उत्तर 15 दिवस की समयावधि में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इस आशय की जानकारी में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि समयावधि में उत्तर प्राप्त न होने अथवा समाधान कारक नही पाये जाने पर प्रस्तावित शास्ति अधिरोपित किया जाएगा। जिसका उत्तदायित्व श्री शर्मा का होगा।
उल्लेखनीय है कि शासकीय कन्या उ.मा.वि.केन्ट गुना में सहायक ग्रेड-3 के पद पर पदस्थ श्री शर्मा 17 फरवरी 2017 से बिना पूर्व सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं। संस्था से अनुपस्थित रहने के कारण प्राचार्य शासकीय कन्या उ.मा.वि.केन्ट द्वारा 19 जनवरी 2020 तथा 27 जुलाई 2020 द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। जिसका श्री शर्मा द्वारा कोई जवाब नही दिया गया और न ही संस्था में उपस्थित हुए।