Khabar Live 24 – Hindi News Portal

मिलीभगत कर शगुन व कुड़ी घाट से रातभर में उठवा दी लाखों की रेत

 नरसिंहपुर। जिले में रेत का अवैध खनन खनिज विभाग के संरक्षण में ही चल रहा है। इसकी पुष्टि विभाग के अधिकारियों ने शगुन व कुड़ी घाट के प्रकरण खुद ही कर दी है। गुरुवार को इन दोनों प्रतिबंधित घाटों पर रेत का अवैध भंडारण पाने के बावजूद विभाग ने 72 घंटे बाद भी करेली-नरसिंहपुर के थानों में न तो मुकदमा दर्ज कराया न ही रेत जब्त कराई। नतीजतन माफिया ने इस भंडारण को रातभर में साफ कर दिया।


गुरुवार को जागरूक ग्रामीणों ने जिला खनिज अधिकारी रमेश पटेल को सूचित किया था कि नर्मदा के शगुन व कुड़ी घाट पर करीब 8 जगह रेत का विशाल भंडार लगे हैं। चूंकि यहां पर रेत खदानें स्वीकृत नहीं हैं, इसलिए उन्होंने रेत के अवैध भंडारण को जब्त करने समेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई का निवेदन किया। इसके बाद जिला खनिज अधिकारी रमेश पटेल एक अन्य सहायक के साथ मौके पर पहुंचे। यहां उन्होंने करीब 8 जगह रेत का अवैध भंडारण होने की पुष्टि शाम को की थी। साथ ही ये भी कहा था कि उनके पहुंचने के पहले ही अवैध खननकर्ता ट्रैक्टर-ट्रॉलियां लेकर भाग खड़े हुए थे। खनिज अधिकारी रमेश पटेल ने शुक्रवार को रेत के अवैध भंडारण को जब्त करने समेत पुलिस में मुकदमा कायमी करने का दावा भी किया था। दूसरे दिन शुक्रवार को जब इस मामले में पुन: उनसे जानकारी ली गई तो वे यही कहते रहे कि रेत जब्त करने की कार्रवाई कराई जाएगी, लेकिन उन्होंने ड्यूटी टाइम पूरा होने के बाद तक कोई एक्शन नहीं लिया। वहीं शुक्रवार रात को ही शगुन व कुड़ी घाट पर अवैध रूप से भंडारित रेत का परिवहन डंपर-हाइवा से शुरू हो गया। रातभर में यहां से रेत का भंडार खत्म कर दिया गया। तय है कि माफिया को रेत का भंडार उठाने के लिए वक्त दिया गया हो।

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में हो चुकी है शिकायत 

जिले में अवैध खनन को रोक पाने में नाकाम रहे जिला खनिज अधिकारी को लेकर तरह-तरह के आरोप भी लग चुके हैं। गाडरवारा के एक जागरूक नागरिक ने तो दस्तावेजों के साथ खनिज अधिकारी रमेश पटेल की आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में शिकायत तक की हुई है। प्रकोष्ठ के तत्कालीन एसपी नीरज सोनी ने कुछ दिन पूर्व ही बताया था कि भोपाल स्थित मुख्यालय से स्वीकृति प्राप्त होते ही प्रकरण की जांच की जाएगी।

इनका ये है कहना
नर्मदा के शगुन घाट का कुछ हिस्सा हमारे थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। पिछले तीन दिन में खनिज विभाग ने यहां पर किसी तरह के रेत के अवैध खनन या भंडारण संंबंधी कोई शिकायत नहीं दी है।
अनिल सिंघई, थाना प्रभारी करेली

शगुन या कुड़ी घाट में रेत के अवैध भंडारण या खनन से संबंधित अभी तक तो कोई सूचना हमें खनिज विभाग के किसी भी अधिकारी ने नहीं दी है। ऐसे मामलों में तो हम त्वरित कार्रवाई करते हैं।
उमेश दुबे, थाना प्रभारी, कोतवाली नरसिंहपुर।

शगुन व कुड़ी घाट में रेत के अवैध खनन व भंडारण के मामले की मैं जांच करवाता हूं। इसके बारे में जानकारी ली जाएगी।
वेदप्रकाश, कलेक्टर, नरसिंहपुर।