नरसिंहपुर: नर्मदा की प्रतिबंधित कुड़ी, शगुन घाट की खदानों से खोद रहे थे रेत, रमाकांत के नाम रहा डंपर खनिज विभाग ने किया जब्त 

0
नरसिंहपुर। प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने मानसून अवधि में नदियों से रेत के खनन और निकासी पर 30 जून से रोक लगा रखी है। इसके बावजूद रेत माफिया शगुन घाट, कुड़ी और धरमपुरी खदानों से रेत की अवैध निकासी कर रहा है। हैरत की बात ये है कि ये खदानें प्रतिबंधित हैं, यानी इन्हें खनन के योग्य नहीं माना गया है। बावजूद इसके स्थानीय माफिया गुंडा तत्वों के सहारे बेखौफ खनन कर रहा है। रविवार को जब इसकी सूचना खनिज विभाग को लगी तो औचक दबिश देकर रेत से भरे एक डंपर को जब्त किया गया है। खनिज विभाग के अनुसार जब्त किया गया डंपर पहले किसी रमाकांत के नाम पर दर्ज था, जिसे किसी अन्य के नाम पर ट्रांसफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार इन घाटों  से रेत भर कर लगातार ट्रैक्टरों के माध्यम से निकासी की जा  रही है। इसमें कुछ उन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं जो न माह पहले इन खदानों से रेत की निकासी व अवैध खनन का मुद्दा उठा कर नर्मदा प्रेमी बन कर सामने आए थे। गौरतलब है कि इन घाटों से रेत की अवैध निकासी को लेकर व्यापक जन आंदोलन भी चलाया गया था। जो लोग इस समय इन घाटों से रेत निकाल रहे हैं वे उस समय रेत खनन के खिलाफ जन आंदोलन के मुखिया के कंधे से कंधा मिलाकर रेत के अवैध खनन के खिलाफ आवाज बुलंद करने में लगे थे। बताया गया है कि  रेत माफिया जिनके डंपर आदि चलते हैं वे यहां से बड़े पैमाने पर रेत की निकासी में संलग्र हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ अभी तक खनिज विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है जिससे विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक रमाकांत, छोटा, गुड्डू ,राहुल, वीरेंद्र, राजू नाम के लोग यहां खुलेआम रेत का अवैध खनन और परिवहन कराने में संलग्र हैं।
ये हैं अवैध खदानें: नर्मदा नदी पर स्थित शगुन घाट, कुड़ी और धरमपुरी घाट की खदानें अवैध रेत खनन को लेकर हमेशा सुर्खियों में रही हैं। इन खदानों से रेत के अवैध खनन को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देकर प्रदर्शन किया था और प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर इसे बंद कराने की चेतावनी दी थी। छह माह बाद अब  रेत माफिया यहां रेत के अवैध खनन में सक्रिय हो गया है।
रेत के अवैध परिवहन में डंपर जब्त: रेत के अवैध परिवहन को लेकर खनिज विभाग ने एक डंपर जब्त किया है जिसमें करीब 16 हजार घनमीटर रेत पाई गई है। जब्त किया गया डंपर साईंखेड़ा थाने में खड़ा किया गया है। प्रभारी खनिज अधिकारी ओपी बघेल ने बताया है कि यह डंपर पहले रमाकांत के नाम पर दर्ज था बाद में यह सोनू ट्रेडर्स के नाम पर किया गया। इस डंपर से बिना  ईटीपी के रेत का परिवहन किया जा रहा था। खनिज विभाग के नियमों के मुताबिक इस पर करीब 50 हजार रुपए का जुर्माना बनता है।
इनका ये है कहना
यदि इन जगहों पर रेत की अवैध रूप से निकासी की जा रही है तो राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई करेगी। दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
ओपी बघेल, प्रभारी जिला खनिज अधिकारी  
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat