Khabar Live 24 – Hindi News Portal

 सहकारी निरीक्षक व उप अंकेक्षक को कारण बताओ नोटिस

नरसिंहपुर। अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में उपायुक्त सहकारी संस्थाएं कार्यालय के दो वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक व एक उप अंकेक्षक को अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं। इन तीनों शासकीय सेवकों को 3 जनवरी तक जबाव प्रस्तुत करने की हिदायत दी गई है। साथ ही असंचयी प्रभाव से दो वेतनवृद्धि रोके जाने की चेतावनी भी दी गई है। कारण बताओ नोटिस वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक संजय खत्री व साहेश चित्रे तथा उप अंकेक्षक ओपी दीक्षित को जारी किये गये हैं।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर रोहित सिंह द्वारा समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की समीक्षा बैठक के दौरान उपायुक्त सहकारी संस्थाएं ने अवगत कराया था कि उक्त तीनों शासकीय सेवक जिला मुख्यालय पर नहीं रह कर जबलपुर जिले से प्रतिदिन आना- जाना करते हैं। साथ ही कभी- कभी बगैर सूचना के कार्यालय से भी अनुपस्थित रहते हैं, जिससे उपार्जन एवं अन्य विभागीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इन शासकीय सेवकों के उक्त कृत्य को अवांछनीय व अनुशानहीनता के साथ मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियमानुसार कदाचरण की श्रेणी में मानते हुए कारण बताओ नोटिस में चेतावनी दी गई है कि क्यों न आपकी दो वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी जावें।