नरसिंहपुर। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरसिंहपुर मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ऐसे मतदाता जिनकी आयु एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की हो चुकी है, के आधार पर निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 अंतर्गत निर्वाचक नामावली में नवीन व छूटे मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत मतदाताओं के नाम काटने तथा निर्वाचक नामावली की प्रविष्टि में यदि कोई त्रुटि है, का सुधारे का कार्य निरंतर जारी है, जो 30 नवम्बर 2021 तक चलेगा। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचक नामावली के कार्य हेतु सभी बूथ लेवल अधिकारी- बीएलओ विशेष कैम्प अंतर्गत शनिवार 20 नवम्बर व रविवार 21 नवम्बर को अपने- अपने मतदान केन्द्रों में प्रात: 10.30 बजे से सायं 5 बजे तक बैठेंगे।
सभी मतदाता निर्वाचक नामावली का अवलोकन कर आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं, यदि है, तो उसमें कोई गलती तो नहीं है, यदि कोई गलती है, तो आप सुधारने हेतु फार्म भर सकते हैं। इसके अतिरिक्त नये वोटर कार्ड के लिए नये फार्म भरा जायेगा। नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड, आधार कार्ड या जन्मतिथि प्रमाण पत्र, जिसमें उम्र 18 वर्ष की होनी चाहिये और घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फोटो कापी साथ में लेकर जायें।
सभी मतदाताओं से अपील की है कि इस विशेष अभियान का अनिवार्य रूप से लाभ उठाये तथा नवीन मतदाता जिसकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है वह विशेष रूप से अपना नाम निर्वाचक नामावली सम्मिलित करायें।