नरसिंहपुर। झौंतेश्वर के परमहंसी गंगा आश्रम में द्विपीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने व्यास पूजन करते हुए अपने 72वें चातुर्मास व्रत का संकल्प लिया। उनके साथ दंडी स्वामी सदानंद सरस्वती भी यहीं चातुर्मास कर रहे है। परमहंसी में बने त्रिपुरालय भवन में शंकराचार्य ने व्यासपूजन की। जिले के नर्मदा तटों पर भी प्रतिबंध के बाद भी नर्मदा स्नान करने के लिए लोगों की भीड़ रही। बारिश होने के बाद भी लोगों का नर्मदा तटों पर पहुंचना जारी रहा।
रविवार को परमहंसी गंगा आश्रम में शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती एवं दंडी स्वामी सदानंद का चातुर्मास होने से सुबह से ही यहां विभिन्न स्थानों से शंकराचार्य के शिष्यों का पहुंचना शुरू हो गया। जगतगुरु स्वामी स्वरूपानंद शंकराचार्य महाराज द्वारा व्यास पूजन करने के उपरांत यहां पहुंचे पूर्व विस अध्यक्ष एनपी प्रजापति, पूर्व विधायक सुनील जायसवाल सत्यनारायण तिवारी, लक्ष्मीनारायण तिवारी, टीकू अग्रवाल, नरेश बिलवार, मुकेश बिलवार, सरदार सिंह राजपूत आदि ने शंकराचार्य का पूजन कर आशीर्वाद लिया। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए यहां पूजन करने आए श्रद्घालुओं के लिए भी व्यवस्था रही। जहां शंकराचार्य विराजित रहे।