ईदुज्जुहा पर सामूहिक नमाज पर पूरी तरह रहेगी रोक, सार्वजनिक स्थानों पर त्यौहार का आयोजन नहीं होगा,
जिला शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
नरसिंहपुर। जिला शांति समिति की बैठक कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी वेद प्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में गुरूवार को सम्पन्न हुई। जिले में ईदुज्जुहा, रक्षाबंधन, कजलियां, गणेश चतुर्थी, गणेश प्रतिमा स्थापना व विसर्जन, मोहर्रम आदि को शांतिपूर्वक मनाने के लिए जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला शांति समिति ने जिला वासियों से अपील की कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वे आगामी सभी त्यौहार घर में मनायें और कोरोना/ कोविड- 19 के संक्रमण से बचाव के लिए शासन द्वारा तय की गाइडलाइन का पालन करें।
बैठक में शांति समिति के सदस्यों द्वारा सुझाव दिया गया कि जिले में लॉक डाउन घोषित किया जाये। जिले की सीमायें एक बार पुन: सील किया जाये। स्थानीय स्तर पर मोहल्ला समितियों का गठन किया जाये, जो बाहर से आने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी देने और लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगी। अमावस्या एवं पूर्णिमा पर नर्मदा नदी के तटों पर स्नान एवं अन्य गतिविधियां पूर्णत: प्रतिबंधित किया जाये। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग नहीं करने, मास्क नहीं पहनने वाले वाले व्यक्तियों की जानकारी देने के लिए एक वाट्सएप मोबाइल नम्बर भी प्रचारित किया जाये। इसके अलावा जिन व्यक्तियों की सेंपलिंग की जा रही है, उनकी रिपोर्ट आने तक उन्हें होम क्वारेंटीन रखा जाये। वर्तमान में दुकानें बंद करने के लिए रोजाना पुलिस एवं राजस्व विभाग की गाड़ियों द्वारा दुकानदारों से दुकान बंद करने का अनाउंसमेंट करवाया जाये।
बैठक में तय किया गया कि सार्वजानिक स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना एवं विसर्जन प्रतिबंधित रहेंगे। ईद/ बकरा बाजार/ अस्थाई राखी बाजार को एसडीएम संबंधित क्षेत्र में खाली जगहों पर लगवाने की व्यवस्था करेंगे। ईदुज्जुहा पर सामूहिक नमाज पर पूरी तरह रोक रहेगी। किसी भी प्रकार के जुलूस, मौन जुलूस, रैली, सभा, आमसभा, धरना प्रदर्शन आदि पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे। घरों के अंदर धार्मिक गतिविधि पर कोई रोक नहीं रहेगी। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में हाट/ अस्थाई बाजार बंद रहेंगे। जिले में टोटल लॉक डाउन घोषित करने पर आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में विचार- विमर्श किया जायेगा।
कलेक्टर ने कहा कि हमें मिलकर कोरोना से लड़ना होगा। जिले के नागरिक कोरोना से संबंधित कोई भी शिकायत या जानकारी कलेक्टर के मोबाइल नम्बर 9425065611 पर दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहारों को लेकर लॉक डाउन किये जाने का निर्णय भी जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिया जायेगा एवं इसके बारे में अवगत कराया जायेगा। वर्तमान में जिले में प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को पूर्ण लॉक डाउन रहेगा।
पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन की कोई भी शिकायत डायल- 100, पुलिस कंट्रोल रूम के अलावा उनके व्यक्तिगत मोबाइल नम्बर 7049100449 पर दी जा सकती है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि मोहल्ला समिति की अभी आवश्यकता नहीं है। आगामी त्यौहार सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित नहीं होंगे। जिले की पुलिस चैकपोस्ट सक्रिय है। जिले में रात्रि 8 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू घोषित किया गया है।