नरसिंहपुर आगामी होलिका दहन, रंगपंचमी, चैत्र नवरात्र, रमजान, ई- उल- फितर का त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार की विशेष उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को सम्पन्न हुई।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में होलिका ऐसे स्थान पर रखी जावे, जहां से आम जनता का आवागमन प्रभावित न हो एवं विद्युत तार न हो। परम्परागत स्थल पर ही होलिका दहन का आयोजन किया जावे। लोगों से जबरन चंदा वसूली नहीं हो व अश्लील गीत- संगीत न बजाया जावे। किसी अनजान या अजनवी व्यक्ति पर जबरन रंग गुलाल नहीं डाला जाये। ज्वलनशील रंगो/ पेस्टों/ गोबर/ कीचड़ का इस्तेमाल नहीं किया जावे।
शांति समिति की बैठक में व्यापारी वर्ग से अपील की गई कि बाजार में अच्छे रंग- गुलालों की बिक्री करें। जनसामान्य व्यक्तियों से भी अपील की गई कि वे बाजार से अच्छे किस्म के रंग- गुलाल खरीदकर उसका उपयोग करें। सम्पूर्ण जिले में त्यौहार के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग अनुविभागीय दंडाधिकारियों की अनुमति के बगैर नहीं किया जावे।
बैठक में समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी/ नगर परिषद अधिकारी को फायर बिग्रेड मय चालक दल के पुलिस कंट्रोल रूम में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। त्यौहारों के दौरान एक घंटे अतिरिक्त जल आपूर्ति कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया। जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर आकस्मिक चिकित्सा दल की ड्यूटी मय दवाईयों सहित एम्बुलेंस को तैयार रखने के निर्देश सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर को दिये। होलिका दहन के लिए मंडलों को जलाउ लकड़ी नियमानुसार उपलब्ध कराये जाने के लिए वन विभाग को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये।