Khabar Live 24 – Hindi News Portal

शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर धरने ने पकड़ा जोर, हर वर्ग का समर्थन

नरसिंहपुर। शहर में इतवारा बाजार के रिहायशी इलाके में मौजूद देशी-विदेशी शराब दुकान को लेकर जागरूकों का धरना-प्रदर्शन जोर पकड़ता नजर आया। शनिवार को प्रदर्शन के तीसरे दिन सभी वर्गो, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने पहुंचकर जनहित की इस मांग का समर्थन किया।
कलेक्ट्रेट रोड पर भारत संचार निगम लिमिटेड के सामने टेंट लगाकर धरना दे रहे नागरिकों को सबलता देने के लिए नगरपालिका में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता इंजी. रुद्रेश तिवारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. अनंत दुबे प्रमुख रूप से पहुंचे। दोनों नेताओं ने इतवारा क्षेत्र की शराब दुकान को पिछले 17 साल में न हटाए जाने को लेकर जमकर आक्रोश जताया। दोनों का कहना था कि रिहायशी इलाके में इस दुकान के होने के कारण आम घरों की महिलाएं घर से बाहर तक नहीं निकल पाती हैं। इसके अलावा नशेलचियों की धमाचौकड़ी के कारण इलाके का माहौल भी खराब होता है। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द प्रशासन इस दिशा मंे सख्त कदम उठाए और इस दुकान को अन्यत्र कहीं स्थानांतरित किया जाए। उन्होंने प्रदर्शनकारियों का मनोबल बढ़ाते हुए आशा जताई कि ये आंदोलन आखिरी और निणरयक होगा। धरने पर राजीव वार्ड के पूर्व पार्षद सोनेलाल, नारायण महोबिया, सालिकराम राजपूत, विवेक शास्त्री, महाकाल महाराज, ताराचंद पटेल, गणेश प्रजापति, अमर नौरिया, बाबूलाल पटेल, सुबोध नामदेव आदि मौजूद रहे।