Khabar Live 24 – Hindi News Portal

जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराये गये शासकीय कर्मचारियों की सेवाएँ वापस

नरसिंहपुर।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू कर दी गई है। आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करने की दृष्टि से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले ने सांसद/ विधायक/ सदस्यों एवं जिला पंचायत अध्यक्ष को उपलब्ध कराये गये शासकीय कर्मचारियों (निज सहायकों) की सेवायें तत्काल प्रभाव से वापस लेकर अवगत कराने को कहा है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, प्रभारी अधिकारी वित्त शाखा व जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी किये हैं।