करेली के शेरा और गोलू ने पहुंचाई हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस, 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचाने पर करेली का गोलू और शेरा अब सलाखों में

0

नरसिंहपुर। सोशल मीडिया पर हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचाने पर करेली का गोलू और शेरा अब सलाखों में है। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन में करेली पुलिस ने शिकायत के चंद घंटे के भीतर आरोपियों को हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार 13 जनवरी, बुधवार को बजरंग दल के प्रखंड संयोजक मनोज पटेल व एक अन्य ने शिकायत की थी कि परफेक्ट कलेक्शन नामक वाट्सएप ग्रुप में मोबाइल नंबर 6260976774 नंबर से नरसिंह वार्ड करेली निवासी हमीद खान उर्फ शेरा द्वारा मां दुर्गा की अपमानजनक फोटो डाली गई है। इससे हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुईं हैं। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी अनिल सिंघई ने आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने की धारा 295 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए उनकी तलाश शुरू की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे, एसडीओपी कौशल सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी समेत एसआई आशीष बोपचे, एएसआई अर्जुन सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक पुनीत कटारे, नरेश आरसे, वरिष्ठ आरक्षक कुलदीप सोमकुंवर, आरक्षक राजेश बागरी, सतेंद्र सिंह बागरी, संजय ठाकुर, रामराव पवार, यमन बागरी, अजय ठाकुर की टीम ने करेली, देवरी, सुरखी सागर समेत कई जगहों पर रातभर दबिश दी। पुलिस की मेहनत सुबह होते-होते रंग लाई। 14 जनवरी को पहले हमीद खान गिरफ्तार किया गया। पुछताछ में उसने बताया कि ये पोस्ट उसे गोलू उर्फ आशिक खान 35 वर्ष  नरसिंह वार्ड करेली ने व्यक्तिगत भेजी थी। दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। इनके खिलाफ धारा 295 ए व 67 ए के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
आक्रोश के 30 ज्ञापन सौंपे गए

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने वाट्सएप ग्रुप में देवीजी का चित्र एडिटिंग कर डाली थी। इसका क्षेत्र में जबरदस्त विरोध हुआ। विभिन्न् हिंदू संगठनों समेत महिला, व्यापारिक, सामाजिक व आध्यामिक संगठनों ने आक्रोशित होकर 30 से अधिक ज्ञापन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सौंपे थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद संगठनों ने एसपी अजय सिंह समेत करेली पुलिस टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat