Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर एसपी विपुल श्रीवास्तव ने तीन घंटे में किया 63 शिकायतों का निराकरण, शेष 30 आवेदनों पर दिए जांच के आदेश 

नरसिंहपुर। शिकायत निवारण शिविर में सामने बैठे लोगों से समस्याएं सुनते हुए पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, साथ में एएसपी।
नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को शिकायत निवारण शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे से 2 बजे तक किया गया। जिसमें महज 3 घंटे में पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के समक्ष 93 शिकायतें पहुंची। जिनमें 63 मामलों का निराकरण किया गया। शेष 30 मामलों में जांच के लिए आदेश दिए गए। पुलिस अधीक्षक श्री श्रीवास्तव, एएसपी सुनील कुमार शिवहरे ने लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान जिले के सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे और उन्होंने समस्याएं सुनते हुए उन्हें पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा। जिसमें गंभीर मामलों की जांच के लिए तत्काल आदेशित किया गया। जो शिकायतें अधिक समय से लंबित थी उनकी भ्ाी सुनवाई कर निराकरण किया गया। शिविर में थाना कोतवाली की 19 शिकायत, थाना स्टेशनगंज की 17, थाना करेली  की 8, गाडरवारा की 10, थाना चीचली की 2, तेंदूखेड़ा थाना की 3, सुआतला की 6, पलोहा की 2, गाटेगांव की 12 शिकायत, थाना ठेमी की 8, मुंगवानी की 3 शिकायत एवं एसडीओपी कार्यालय की 3 शिकायत आईं। जिनमें से 63 शिकायतों का त्वरित निराकरण किया गया। 30 शिकायतों को जांच में लिया गया है जिनका जल्द निराकरण किया जाने की बात कही गई।