नरसिंहपुर। हरियाणा के पंचकुला में 9 जून से 13 जून तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत जूडो प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही हैं, इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु नरसिंहपुर के शिखर कौरव का चयन 81 किग्रा वजन समूह में मध्यप्रदेश दल के लिये किया गया है. खिलाडी शिखर नरसिंहपुर में कोठारी शतरंज भवन स्थित जूडो ट्रेनिंग सेंटर में ब्लेक बेल्ट एवं नेशनल रेफरी जूडो प्रशिक्षक अशोक नामदेव से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। यह पहला अवसर है जब शिखर का भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना के तहत आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश टीम में चयन हुआ। इनके चयन पर जिला जूडो संघ के संरक्षक समाज सेवी सुनील कोठारी, अध्यक्ष जियाउद्दीन खान, धर्मेन्द्र मानसाता निकेत लूनावत, नीलेश जाट, जिला और युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप सिह रावत सहित सभी खेल संगठनों व सभी खेल प्रेमी जनो द्वारा बधाई प्रेषित करते हुए शिखर कौरब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाए दी जा रही हैं।