Khabar Live 24 – Hindi News Portal

गाडरवारा: नवाचार करने वाले शिक्षक हल्केवीर पटेल का विधायक ने किया सम्मान, दिव्यांग को मिलेगी ट्राइसिकल

गाडरवारा। शासकीय प्राथमिक बालक मॉडल शाला तूमड़ा का विधायक सुनीता पटेल ने भ्रमण कर नवाचारों का अवलोकन किया।
श्रीमती पटेल ने अपने उद्बोधन में शिक्षक हल्केवीर पटेल पटेल द्वारा कोरोनाकाल में विद्यार्थियों के लिए घर-घर पैंटिंग के जरिए शिक्षा प्रदान करने के कदम को सराहनीय बताया। इस काम के लिए शिक्षक को उन्होंने प्रशस्ति पत्र, 11 नैतिक मूल्यों पर आधारित पुस्तकें, डायरी, पेन आदि उपहार में दिए। इसके अलावा मेरा घर मेरी पाठशाला अभियान में भूमिका निभाने वाले अन्य शिक्षकों को भी प्रशस्ति पत्र दिए। संकुल प्राचार्य कैलाश पटैल, जन शिक्षा केंद्र प्रभारी डीडी वर्मा, बीआरसी कार्यालय की ओर से जनशिक्षक प्रशांत राय, शिक्षक कमलेश विश्वकर्मा, विनोद चौकसे, स्वयं सेवक ओमप्रकाश खेमरिया, पेंटर रतन पटेल को भी सम्मानित किया गया। शिक्षक श्री पटेल के आग्रह पर विधाक ने पैरों से दिव्यांग ओमप्रकाश कुशवाहा को स्कूटी प्रदान करने की स्वीकृति दी। कार्यक्रम के बाद छात्रा रीना साहू के घर पैदल जाकर मेरा घर-मेरी पाठशाला का अवलोकन किया। छात्रा ने अंग्रेजी में प्रश्नों के उत्तर देने समेत अन्य के जवाब कुशलता से दिए। इस अवसर पर सुरेंद्र पटेल मंझले भैया, लखन पटेल, ओमप्रकाश खेमरिया आदि मौजूद थे।