गाडरवारा। कलेक्टर रोहित सिंह ने कलेक्ट्रेट के सभागार में शासकीय प्राथमिक बालक शाला तूमड़ा के नवाचारी शिक्षक हल्केवीर पटैल के उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें शॉल व श्रीफल से सम्मानित किया। उनके द्वारा शिक्षा गुणवत्ता की दिशा में समर्पित भाव से निरन्तर किये जा रहे नवाचारों व प्रयासों के फलस्वरूप कलेक्टर श्री सिंह ने उन्हें जिला शिक्षा कोर कमेटी में शामिल किये जाने की घोषणा की एवं कहा कि इस प्रकार के और समर्पित शिक्षक विद्यार्थियों के हित में कार्य करें । साथ ही खेल जैंसी गतिविधियों में रूचि दिखायें इन कार्यो के क्रियान्वयन में शिक्षक हल्केवीर पटैल का सहयोग लिया जाये । जिले के अन्य शिक्षक भी श्री पटैल से अभिप्रेरणा लेकर कार्य करें। इस मौके पर ,सहायक कलेक्टर नागार्जुन बी गौड़ा, डीएफओ पी डी गेब्रियल, जिला पंचायत सी ई ओ डॉ.सौरभ संजय सौरबणे, जिला कोषालय अधिकारी श्री अजय सामदेकर , जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस बिल्सन, बीईओ साईंखेड़ा प्रतापनारायण, मनीष कटारे, उमाशंकर छिरा,सत्यप्रकाश त्यागी,ए एस मसराम सहित अन्य उपस्थित रहे।शिक्षक हल्केवीर पटैल को सम्मानित किए जाने पर डी ई ओ नरसिंहपुर सहित सभी शिक्षा अधिकारियों व शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।